AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 13 November 2014

स्टेट हायर एजूकेशन काउंसिल में अशासकीय सदस्य मनोनीत

स्टेट हायर एजूकेशन काउंसिल में अशासकीय सदस्य मनोनीत

खण्डवा (13नवम्बर,2014) - राज्य शासन ने उच्च शिक्षा विभाग की स्टेट हायर एजूकेशन काउंसिल में अशासकीय सदस्यों का मनोनयन किया है। काउंसिल के उपाध्यक्ष इग्नू नई दिल्ली के प्रो. वाइस चान्सलर डॉ. नागेश्वर राव को बनाया गया है। राज्य द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि सदस्य देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के वाइस चान्सलर श्री डी.पी. सिंह होंगे। शिक्षा शाóी सदस्यों में जयपुर के डॉ. कैलाश शर्मा, भुवनेश्वर के प्रो. श्री के.बी. दास, कोलकत्ता के प्रो. रबी रंजन सेन, जबलपुर की डॉ. चित्रलेखा चौहान, रायपुर के प्रो. आशुतोष मंडावी और श्री कीर्तन कुमार साहू, भोपाल के डॉ. देवेन्द्र दीपक, डॉ. प्रकाश बरतूनिया और डॉ. शशि राय तथा अमरकंटक के प्रो. खेम सिंह डेहरिया को शामिल किया गया है।
क्रमांक/78/2014/1725/वर्मा

No comments:

Post a Comment