Tuesday, 11 November 2014

6 दिसम्बर की जगह 13 दिसम्बर को नेशनल लोक अदालत का होगा आयोजन

6 दिसम्बर की जगह 13 दिसम्बर को नेशनल लोक अदालत का होगा आयोजन 

खण्डवा (11 नवम्बर,2014) - कार्यपालक अध्यक्ष, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश में स्थानीय निकाय के चुनाव होने के कारण 6 दिसम्बर 2014 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की तिथि परिवर्तन कर उसके स्थान पर आगामी 13 दिसम्बर 2014 को नियत की है।
कार्यपालक अध्यक्ष, मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के बताया कि 6 दिसम्बर 2014 को आयोजित होने वाली मेगा लोक अदालत भी 13 दिसम्बर 2014 को नेशनल लोक अदालत के साथ-साथ आयोजित की जाएगी। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गंगाचरण दुबे ने बताया कि कल ही ई-मेल से माननीय उच्च न्यायालय से सूचना प्राप्त हुई है कि प्रदेश में आयोजित नेशनल लोक अदालत का आयोजन 6 दिसम्बर 2014 के स्थान पर 13 दिसम्बर 2014 को होगी। जिसकी सूचना जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, लोक अभियोजना, शासन के समस्त विभाग को पहुॅंचाई जा रही है, तथा समस्त पक्षकारगण को इसकी सूचना नोटिस जारी कर जल्द ही पहॅंुचाई जाएगी। श्री दुबे ने बताया कि जिन पक्षकारों को 6 दिसम्बर 2014 की लोक अदालत की सूचना प्रदान की गई है। वह 6 दिसम्बर 2014 को न्यायालय में उपस्थित होकर प्रीसिंटिग में शामिल होने है तब भी उनके मामलों का निराकरण 13 दिसम्बर 2014 को आयोजित नेशनल लोक अदालत में लिया जाएगा।
इस प्रकार नेशनल लोक अदालत में रखे जाने वाले राजीनामा योग्य समस्त मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों के निराकरण हेतु 5 ,7 एवं 10 नवम्बर को समस्त जनरल इंश्योरेंस कंपनियों के साथ पृथक-पृथक तिथिवार बैठकों का आयोजन किया गया। जिले में पदस्थ सभी न्यायिक अधिकारियों ने भी अपने-अपने न्यायालयों के समझौता योग्य मामलों को सूचीबद्ध करके सूचना पत्र जारी कर प्रीसिटिंग कर निराकरण हेतु प्रयास आरंभ किए है। उपभोक्ता एवं श्रम के मामलों में भी अधिकाधिक संख्या में प्रकरणों के निराकरण के लिए निर्देश जारी किये गये है। 


क्रमांक/67/2014/1714/वर्मा

No comments:

Post a Comment