AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 9 July 2014

रन फॉर द मदर साईकिल रैली का आयोजन सम्पन्न कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

रन फॉर द मदर साईकिल रैली का आयोजन सम्पन्न
कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना




खण्डवा (09 जुलाई, 2014) - विष्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर बुधवार को ’’रन फॉर द मदर’’  जन जागृति साईकिल रैली का आयोजन किया गया, रैली को कलेक्टर श्रीमती षिल्पा गुप्ता ने हरी दिखा कर जिला अस्पताल से रवाना किया । रैली में विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों, नेहरू युवा केन्द्र के सदस्य व स्कूली छात्र छात्राओं व्दारा वक्त की देखो रफतार कम बच्चों का हो परिवार, जनसंख्या वृद्धि पर रोक लगाओं भारत को खुषहाल बनाओं, धर्म-जाति कोई भी हो संतान सबके कम ही हो, नियोजित परिवार स्वस्थ परिवार, कम संतान का लक्ष्य महान लड़का-लडकी एक समान, स्वस्थ्य माता स्वस्थ्य षिषु आदि संदेष दिया गया। 
साथ ही रैली के माध्यम से प्रेरणा अभियान के तहत् परिवार नियोजन के अस्थायी व अस्थायी साधानों का जानकारी भी दी गई । साईकिल पर सवार होकर रैली का नेतृत्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.सी. पनिका व्दारा किया गया । रैली षिवाजी चौक, इमलीपुरा, बड़ाबम, रेल्वे स्टेषन, बॉम्बे बाजार, नगर निगम से होकर जिला अस्पाताल में समाप्त हुई । रैली जनता स्कूल, उत्कृष्ठ विद्यालय, नेहरू स्कूल, सुभाष स्कूल एवं अन्य निजी स्कूलों के छात्र और छात्रायें तथा महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय की छात्राओं व एन.सी.सी. के छात्रों भाग लिया। रैली में सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी जुगतावत, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. बी.एल. अहिरवाल, नेत्र विषेषज्ञ डॉ. सुभाष जैन, डॉ. अनिल कुमार, जिला मीडिया अधिकारी व्ही.एस. मण्डलोई आदि अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए ।
        इसी प्रकार से ब्लॉक स्तर पर त्था ग्राम आरोग्य केन्द्र स्तर पर भी जनजागृति साईकिल रैलियों का आयोजन जनसंख्या स्थिरता माह व जनसंख्या दिवस के अंतर्गत किया जाएगा। 
क्रमांक/42/2014/1069/वर्मा

No comments:

Post a Comment