Saturday, 5 July 2014

योजनाओं से मिला सम्बल स्वाभिमान जागरूक नागरिक की मिशाल महेश

योजनाओं से मिला सम्बल स्वाभिमान
जागरूक नागरिक की मिशाल महेश



खण्डवा (05 जुलाई 2014) - सरकार की योजनओं का जहां मुख्य उद्देश्य नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाना होता है, वहीं नागरिक भी अपना जीवन स्तर को आगे बढ़ाना चाहते है। सरकार की योजनाओं के फलस्वरुप ही लोगों का स्तर उंचा उठा है। ऐसा कहें तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। ऐसा ही वाकया खण्डवा में देखने को मिला जिसमें एक नागरिक ने सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर वो कर दिखाया, जो विरले ही मिलते है। खण्डवा के गणेशतलाई निवासी महेश यादव ने अपना बीपीएल कार्ड का समर्पण कर लोकसेवा केन्द्र पहुॅंचकर एपीएल कार्ड का आवेदन किया है। जो की उन लोगों के लिए एक मिशाल है जो सक्षम होते हुए भी चंद लाभ के लिए अपना बीपीएल कार्ड बनवाते है। 
           महेश कुमार यादव का इसी साल माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के विस्तार परिसर कर्मवीर विद्यापीठ में भृत्य पद पर नियुक्त हुए है। जिसके बाद उन्होंने ये फैसला लिया कि बीपीएल कार्ड समर्पण कर दिया । उनका ये फैसला एक जागरुक व ईमानदार नागरिक की मिशाल है। उनका कहना है, कि सरकार की योजनाओं ने ही सम्बल प्रदान किया जिसके कारण र्मैं आत्मनिर्भर बन पाया। महेश जी का कहना है, कि अब मैं इस काबिल हो गया हूॅ, कि अपना व अपने परिवार का भरण-पोषण स्वयं कर सकता हूॅ । इससे पहले मैं सरकार की योजनाओं पर आश्रित था, इसी योजना ने मुझे सम्बल प्रदान किया है अब मैं आत्मनिर्भर हो गया हूॅ। इसलिए मैंने अपने बीपीएल कार्ड का समर्पण 14 जून 2014 को कर दिया है और अब मैंने एपीएल कार्ड के लिए आवेदन किया है।
क्रमांक/24/2014/1051/वर्मा

No comments:

Post a Comment