AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 7 July 2014

मतदाता-सूचियों की तैयारी के पर्यवेक्षण के लिये प्रेक्षक नियुक्त श्री एम.एस.भिलाला होगें प्रेक्षक

मतदाता-सूचियों की तैयारी के पर्यवेक्षण के लिये प्रेक्षक नियुक्तश्री एम.एस.भिलाला होगें प्रेक्षक 

खण्डवा (07 जुलाई 2014) - मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिका आम निर्वाचन-2014 की मतदाता-सूचियों की तैयारी के पर्यवेक्षण के लिये 45 प्रेक्षक की नियुक्ति की गई है। प्रेक्षक प्रथम चरण में 9 से 11 जुलाई और द्वितीय चरण में 15 से 17 सितम्बर तक संबंधित जिलों का भ्रमण कर सूचियों की तैयारी का काम देखेंगे।
जिसके अंतर्गत खण्डवा जिले के लिए श्री एम.एस. भिलाला को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। जिसका मोबाईल नम्बर 9425093588 है। 
क्रमांक/33/2014/1060/वर्मा

No comments:

Post a Comment