Monday, 7 July 2014

रन फॉर द मदर साईकिल रैली का आयोजन 9 जुलाई को

रन फॉर द मदर साईकिल रैली का आयोजन 9 जुलाई को

खण्डवा (07 जुलाई 2014) - विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा  9 जुलाई को प्रातः 9ः00 बजे से ‘‘रन फॉर द मदर‘‘ साईकिल रैली का आयोजन किया गया है। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री आर.सी. पनिका ने बताया की यह रैली जिला अस्पताल परिसर से प्रारम्भ होगर शिवाजी चौक, ईमलीपुरा, बड़ाबम, रेल्वे स्टेशन, बाम्बे बाजार, नगर निगम चौराहा होती हुई जिला अस्पताल परिसर खण्डवा में पहॅुंचकर समाप्त होगी।
क्रमांक/34/2014/1061/वर्मा

No comments:

Post a Comment