Saturday, 5 July 2014

5000 कृृषकों तक तकनीकी हस्तांतरण योजना अन्तर्गत कृषक प्रषिक्षण

5000 कृृषकों तक तकनीकी हस्तांतरण योजना अन्तर्गत कृषक प्रषिक्षण



खण्डवा (05 जुलाई 2014) - 5000 कृृषकों को तकनीकी हस्तांतरण योजना के अन्तर्गत दिनांक 3 जुलाई को ग्राम भण्डारिया (खंडवा) में तथा 4 जुलाई को ग्राम डुल्हार (छैगाॅवमाखन) एवं कुमठी (पंधाना)कृषक प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 20-20 कृषकों ने भाग लिया गया।  इस प्रषिक्षण में कृषि विज्ञान केन्द्र के डाॅ. आषिष बोबड़े ने सोयाबीन में बीज के उपचार का महत्व एवं समन्वित कीट नियंत्रण के तरीके एवं फायदे बताये। डा. वाय.के. षुक्ला नें सोयाबीन में बीज के उपचार का महत्व तथा मृृदा परीक्षण एवं उसकी अनुषंसा अनुसार उर्वरक प्रदाय करने के तरीके एवं अपेक्षित उत्पादन के उपाय बताये। सोयाबीन की बुआई 3 ईंच बारिष होने के बाद ही करने की सलाह दी गई। श्री आर.के.चैहान सहायक संचालक आत्मा ने मानसून में देरी को देखते हुए कम अवधि की किस्मों को उपयोग करने का सुझाव दिया। उन्होने मॅूंग- उड़द व तुवर बोने की भी सलाह दी। वर्षा जल को संरक्षित करने के तरीको की जानकारी भी दी गई। भण्डारिया में उपस्थित कृृषक श्री अमोलकचंद राठौर, प्रकाष यादव, सूरज यादव, पुरूषोत्तम पटेल आदि ने  ग्राम डुल्हार के सोभागसिंह मण्डलोई, खुमानसिंह सावॅनेर जयपाल पटेल आदि तथा कुमठी के श्री सुभाष गुर्जर गोपाल चैधरी, अनोखीलाल महेन्द्र सिंह आदि ने प्रषिक्षण को उपयोगी बताया।
    क्रमांक/27/2014/1054/वर्मा

No comments:

Post a Comment