AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday, 8 June 2014

29 जून से 14 जुलाई 2014 के बीच होंगी मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना की यात्राएँ खण्डवा (08 जून, 2014 ) - मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में 29 जून से विभिन्न तीर्थ-स्थल के लिये यात्रा प्रारंभ की जायेगी। इसमें बैतूल, होशंगाबाद, भोपाल, रायसेन, सीहोर, देवास, इंदौर, नीमच, मंदसौर, धार, रतलाम, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिण्ड, खण्डवा, खरगोन, बड़वानी, हरदा, छिन्दवाड़ा जिले के तीर्थ-दर्शनार्थी को वैष्णोदेवी, रामेश्वरम एवं तिरुपति की यात्रा करवाई जायेगी। तिरुपति के लिये 10 जुलाई को शिवपुरी से 260, ग्वालियर से 301, दतिया से 206 तथा भिण्ड से 209 तीर्थ-यात्री को रवाना किया जायेगा। इसी प्रकार 14 जुलाई को खण्डवा से 215, खरगोन से 200, बड़वानी से 153, हरदा से 152 तथा छिन्दवाड़ा से 256 तीर्थ-यात्री को रामेश्वरम तीर्थ-स्थल की यात्रा करवाई जायेगी। क्रमांक/38/2014/927/वर्मा

29 जून से 14 जुलाई 2014 के बीच होंगी मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना की यात्राएँ

खण्डवा (08 जून, 2014 ) - मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में 29 जून से विभिन्न तीर्थ-स्थल के लिये यात्रा प्रारंभ की जायेगी। इसमें बैतूल, होशंगाबाद, भोपाल, रायसेन, सीहोर, देवास, इंदौर, नीमच, मंदसौर, धार, रतलाम, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिण्ड, खण्डवा, खरगोन, बड़वानी, हरदा, छिन्दवाड़ा जिले के तीर्थ-दर्शनार्थी को वैष्णोदेवी, रामेश्वरम एवं तिरुपति की यात्रा करवाई जायेगी।
तिरुपति के लिये 10 जुलाई को शिवपुरी से 260, ग्वालियर से 301, दतिया से 206 तथा भिण्ड से 209 तीर्थ-यात्री को रवाना किया जायेगा। इसी प्रकार 14 जुलाई को खण्डवा से 215, खरगोन से 200, बड़वानी से 153, हरदा से 152 तथा छिन्दवाड़ा से 256 तीर्थ-यात्री को रामेश्वरम तीर्थ-स्थल की यात्रा करवाई जायेगी।
क्रमांक/38/2014/927/वर्मा

No comments:

Post a Comment