AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 5 May 2014

जिले के 10 मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण ड्रग एवं काॅस्मेटिक नियम का उल्लंघन करने पर 2 को थमाया नोटिस

जिले के 10 मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण
ड्रग एवं काॅस्मेटिक नियम का उल्लंघन करने पर 2 को थमाया नोटिस



खण्डवा (01 मई, 2014) - गुरूवार को जिला कलेक्टर श्रीमति षिल्पा गुप्ता  एवं उपसंचालक, खाद्य एवं औषधी प्रषासन डाॅ0 आर.सी.पनिका, के निर्देशों पर मेडिकल स्टोरो का औचक निरीक्षण मुकेष हैडाउ औषधी निरीक्षक, व्ही.एस.मण्डलोई जिला मिडिया अधिकारी, श्री मेहबूब खान, ए.एस.ओ. जिला ख्ंाडवा की टीम व्दारा किया गया। जिसमंे जिले की 10 मेडिकल स्टोर-
1. पटेल मेडिकल कंपनी,आनंद नगर ख्ंाडवा
2. नयन मेडिकल स्टोर, इंदौर रोड ख्ंाडवा। 
3. न्यू मेडिकल ख्ंाडवा, मेन हाॅस्पिटल के पास ख्ंाडवा। 
4. शिवषंकर मेडिकल स्टोर, मेन हाॅस्पिटल के पास ख्ंाडवा। 
5. सहारा मेडिकल स्टोर, इमलीपुरा ख्ंाडवा। 
6. षिव शक्ति मेडिकल स्टोर, इंदौर रोड पडावा ख्ंाडवा। 
7. मिलन मेडिकल स्टोर, बाम्बे बाजार ख्ंाडवा। 
8. जैन कैमिस्ट रिटेल मेडिकल शॅाप टाउन हाॅल ख्ंाडवा। 
9. सहयोग मेडिकल स्टोर परदेषीपुरा ख्ंाडवा। 
10. अमीर मेडिकल स्टोर, षिवाजी चैक ख्ंाडवा। 
का निरीक्षण किया गया। षिव शक्ति मेडिकल स्टोर, मेन हाॅस्पिटल के पास ख्ंाडवा तथा सहारा मेडिकल स्टोर, इमलीपुरा ख्ंाडवा केा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। निरीक्षण के समय ड्रग एवं कास्मेटिक नियम 1945 के नियम 66 (1) के अंतर्गत प्रावधानो का उल्लघंन होना पाया गया एवं कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। निरीक्षण के दौरान निरीक्षण पुस्तिका नही पाई गई। उक्त कृत्य ड्रग नियम 65(16)  का उल्लघंन है। 
क्रमांक: 08/2014/754/वर्मा

No comments:

Post a Comment