आदिम जाति कल्याण विभाग खंडवा में संकुल व्यवस्था लागू
खंडवा (03 अप्रैल, 2014) - आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभा गी शालाओं के संचालन एवं प्रशासनिक व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ बनाने के लिये शिक्षा संकुल बनाये जाकर शासन निर्देशों के परिपालन में संकुल व्यवस्था लागू की गई है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास खंडवा ने बताया है कि जिले में आदिम जाति कल्याण विभाग से संचालित 19 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं 16 हाईस्कूलों को संकुल केन्द्र के रूप में नामांकित किया जाकर उनके अधीन 93 माध्यमिक शालाएँ एवं 234 प्राथमिक शालाएँ संलग्न की गई है।
क्रमांक: 13/2014/550/वर्मा
No comments:
Post a Comment