जिला जनसम्पर्क कार्यालय, खंडवा
समाचार
खंडवा लोकसभा क्षेत्र के आठों सहायक रिटर्निंग आॅफिसर्स की बैठक सम्पन्न
बैठक में रिटर्निंग आॅफिसर खंडवा संसदीय क्षेत्र नीरज दुबे ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
कहा शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराना हमारा नैतिक दायित्व
साथ ही सम्पूर्ण निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा
ए.आर.ओ. से ली विधानसभाओं की आधारभूत जानकारी
अपने-अपने जिलों में मीडिया वर्कशाॅप आयोजित करने के दिये निर्देश
अभ्यर्थियों के व्यय पर रखें सतत् निगरानी
विधानसभा क्षेत्र में राजनैतिक दलों को स्वीकृति देंगे ए.आर.ओ.
जिला स्तर की स्वीकृति देने में जिला निर्वाचन अधिकारी सक्षम
खंडवा (11 मार्च, 2014) - खंडवा लोकसभा क्षेत्र के सम्पूर्ण संसदीय
क्षेत्र में लोकसभा निर्वाचन 2014 की तैयारियाँ प्रारंभ हो गई हैं। जिसकी
समीक्षा मंगलवार को खंडवा लोकसभा क्रमांक 28 के रिटर्निंग अधिकारी और
कलेक्टर नीरज दुबे ने की। इस अवसर पर श्री दुबे ने कहा कि सम्पूर्ण संसदीय
क्षेत्र में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराना हमारा नैतिक
दायित्व है। जिला पंचायत सभागार में आयोजित निर्वाचन संबंधी समीक्षा बैठक
में खंडवा संसदीय क्षेत्र में आने वाली पंधाना, मांधाता, खंडवा, बुरहानपुर,
नेपानगर, भिकनगाँव, बड़वाह और बागली समेत आठों विधानसभाओं के ए.आर.ओ.
उपस्थित थे। समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री नीरज दुबे ने सभी ए.आर.ओ. से
उनकी विधानसभाओं के संबंधित सामान्य आधारभूत जानकारी ली। बैठक में उन्होंने
निर्वाचन संबंधी समस्त प्रक्रियाओं की तैयारियों की समीक्षा भी की।
इसके साथ ही बैठक में लोकसभा निर्वाचन, 2014 के संबंध में संसदीय
क्षेत्र में आने वाले प्रेक्षकों के लिये उपलब्ध कराई जाने वाली जानकारियों
पर चर्चा करते हुए कलेक्टर श्री दुबे ने समस्त ए.आर.ओ. को अपनी-अपनी
विधानसभाओं का नक्सा, मतदान केन्द्रों की सूची, मतदाता सूची, बी.एल.ओ. की
मोबाईल नंबर समेत जानकारी, संवेदनशील और वल्नरेबल मतदान केन्द्रों की
जानकारी एवं विगत् दो लोकसभा निर्वाचनों में स्त्री व पुरूष के मतदान
अनुपात की जानकारी भेजने के निर्देश दिये। बैठक में वाहन व्यवस्था, मतदाता
सूची, बीएलओ की सम्पूर्ण जानकारी, संवेदनशील मतदान केन्द्रों, स्वीप की
गतिविधियों, व्यय संबंधित जानकारियों के संग्रह एवं मीडिया मानिटरिंग एवं
सर्टिफिकेशन समिति की गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गयी।
यह करेंगे स्वीकृति जारी :- सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की बैठक में
खंडवा संसदीय क्षेत्र के आर.ओ. कलेक्टर नीरज दुबे ने जानकारी देते हुए
बताया कि राजनैतिक दलों की सभाओं, रैलियों, वाहनों आदि की विधानसभा क्षेत्र
के लिये स्वीकृति जारी करने का कार्य अपने-अपने विधानसभाओं में ए.आर.ओ.
करेंगे। वहीं जिला स्तर पर इस प्रकार की स्वीकृति देने का कार्य जिला
निर्वाचन अधिकारी द्वारा अपने-अपने जिलों में किया जायेगा। वहीं सम्पूर्ण
लोकसभा क्षेत्र में स्वीकृति देने का कार्य आर.ओ. स्तर पर होगा। जिला स्तर
पर चुनाव संबंधी सम्पूर्ण आधारभूत व्यवस्था का प्रबंधन जिला निर्वाचन
अधिकारी करेंगे।
अभ्यर्थियों को व्यय पर रखें सतत् निगरानी:- समीक्षा बैठक में जानकारी
देते हुए कलेक्टर एवं आर.ओ. श्री दुबे ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन, 2014
में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अभ्यर्थियों के लिये 70 लाख रूपये की व्यय
सीमा निर्धारित की गई है। उन्होंने समस्त ए.आर.ओ. उम्मीदवारों के खर्चे की
सतत् निगरानी करने के निर्देश दिये। उन्होंने इसके लिये व्हीडियोग्राफर्स
का उपयोग करने की बात कही। बैठक में श्री दुबे ने समस्त सहायक रिटर्निंग
अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में एक्सपेंडीचर सेंसटीव क्षेत्रों को
चिन्हित करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने आदेश देते हुए कहा कि ऐसे
क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जाये।
अतर्राज्यीय सीमाओं पर लगाये चैकपोस्ट:- ए.आर.ओ. की समीक्षा बैठक में
कलेक्टर नीरज दुबे ने समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों से अर्तराज्यीय
सीमा पर चैकपोस्ट लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने खंडवा बुरहानपुर जिले
में लोनी, इच्छापुर, देड़तलाई और पाचोरी में चैकपोस्ट लगाने की बात कही।
गौरतलब है कि यह वह जगह है जहाँ पर महाराष्ट्र की सीमा प्रारंभ होती है।
मीडिया वर्कशाॅप का करें आयोजन:- समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री दुबे
ने समस्त ए.आर.ओ. से उनके जिलों में पेड न्यूज पर नियंत्रण के लिये की जा
रही कार्यवाही की जानकारी ली। जिस पर उन्होंने सभी को अपने जिलों में पेड
न्यूज संबंधी मीडिया वर्कशाॅप और राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित कराने के
निर्देश दिये। उन्होंने आदेश देते हुए कहा कि बैठक में संचार प्रतिनिधियों
और राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को पेड न्यूज के संबंध में भारत निर्वाचन
आयोग द्वारा जारी नवीन संशोधनों की भी जानकारी दें।
निर्धारित समय अवधि एवं फारमेट में ही लेखा टीम को दें जानकारी :-
खंडवा ससंदीय क्षेत्र के ए.आर.ओ. की बैठक में उम्मीदवारों के व्यय संबंधी
जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री दुबे ने बताया कि समस्त अभ्यर्थियों एक ही
व्यय रजिस्टर्स और शेडों रजिस्टर होगा। एस.एस.टी. और व्ही.एस.टी. की टीमें
ए.आर.ओ. के कार्यालय से ही कार्यों का संपादन करेंगी। उनके द्वारा की जाने
वाली कार्यवाहियों की जानकारी समस्त एस.एस.टी. और व्ही.एस.टी. की टीमें
निर्धारित फार्म में निर्धारित समय अवधि में लेखा टीम को दें। यह सुनिश्चित
करने की जानकारी ए.आर.ओ. होगी।
मतदाताआंें को करें जागरूक:- बैठक में जिला पंचायत सी.ई.ओ. एवं नोडल
अधिकारी स्वीप अमित तोमर ने सभी ए.आर.ओ. को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों
में मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियों को आयोजित करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि पूर्व में खंडवा लोकसभा क्षेत्र में तकरीबन 60 प्रतिशत्
वोटिंग हुई थी। पर हम प्रयास करें की इस चुनाव में यह प्रतिशत् बढ़े। वहीं
कलेक्टर श्री दुबे ने समस्त ए.आर.ओ. को विगत् 2009 के लोकसभा निर्वाचन में
ऐसे मतदान केन्द्रों जहाँ 50 प्रतिशत् कम मतदान हुआ है। उन्हें चिन्हित
करने और कारणों को ज्ञात करने बात कहीं। साथ ही विभिन्न गतिविधियों के
माध्यम से मतदान प्रतिशत् बढ़ाने के निर्देश दिये।
बैठक में अपर कलेक्टर
एस.एस.बघेल, सी.ई.ओ. जिला पंचायत अमित तोमर, सहायक कलेक्टर पंकज जैन, जिला
कोषालय अधिकारी अनील भालेराव और जिला जनसंपर्क अधिकारी सुनील वर्मा उपस्थित
थे।
टीप:- फोटो मेल की गई हैं।
क्रमांक: 65/2014/423/ वर्मा
No comments:
Post a Comment