पशु चिकित्सा शिविरों का पशुपालक ले रहें हैं लाभ
आज 8 मार्च को भी लगेंगे शिविर
खंडवा
(07 मार्च, 2014) -संचालनालय पशुपालन विभाग के निर्देशानुसार जिले में
एस्काड योजना के अंतर्गत शिविरों का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें 8
जिलास्तरीय एवं 11 विकासखण्ड स्तरीय शिविरों का आयोजन होगा। अब तक लगे पशु
चिकित्सा शिविरों में पशुपालक अपने पालतु पशुओं को चिकित्सीय जाँच कराकर
लगने वाले शिविरों का लाभ रहे हैं। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवा खंडवा ने
बताया कि आज 8 मार्च को जिले के खंडवा विकासखण्ड के ग्राम दगड़िया, खालवा
विकासखंड के ग्राम चैनपुर, किल्लौद विकासखंड के ग्राम सोमगाँखुर्द,
छैगांवमाखन विकासखंड के ग्राम दोमाड़ा में पशु चिकित्सा एवं जागरुकता शिविर
आयोजित होंगे।
शिविरांे में पशुओं में
टीकाकरण, उपचार, माईनर आप्रेशन के साथ-साथ एकत्रित जनसमुदाय को पशु रोगों
की जानकारी, पशुपालन का तकनीकी मार्गदर्शन, सामयिक टीकाकरण का महत्व तथा
पशुपालन से आर्थिक लाभ अर्जित करने के तौर तरीके भी बताए जाएंगे।
क्रमांक: 47/2014/405/ वर्मा
No comments:
Post a Comment