Monday, 10 March 2014

लोकसभा निर्वाचन, 2014 प्रचार प्रसार वाहनों के लिये अधिकारी नियुक्त

लोकसभा निर्वाचन, 2014
प्रचार प्रसार वाहनों के लिये अधिकारी नियुक्त

खंडवा (10 मार्च, 2014) - कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर 28 खंडवा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र कलेक्टर नीरज दुबे ने लोकसभा निर्वाचन 2014 के अंतर्गत निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों द्वारा प्रचार प्रसार के लिये उपयोग में लिये जाने वाले वाहनों के लिये अधिकारियों को नियुक्त किया है। कलेक्टर श्री दुबे द्वारा संपूर्ण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिये रिटर्निंग ऑफिसर 28 खंडवा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र, खंडवा जिले के अंतर्गत एक से अधिक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के हेतु उप जिला निर्वाचन अधिकारी खंडवा तथा किसी एक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को अधिकृत करने के आदेश दिये गये हैं। 
क्रमांक: 61/2014/419/ वर्मा

No comments:

Post a Comment