AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 7 March 2014

जिले की अचल संपत्तियों के अनन्तिम मूल्यों का हुआ निर्धारण सुझाव एवं आपत्ति आमंत्रण की अंतिम तिथि 11 मार्च

जिला जनसम्पर्क कार्यालय, खंडवा

समाचार

जिले की अचल संपत्तियों के अनन्तिम मूल्यों का हुआ निर्धारण

सुझाव एवं आपत्ति आमंत्रण की अंतिम तिथि 11 मार्च

खंडवा (07 मार्च, 2014) - वर्ष 2014-15 के लिये खंडवा जिले की अचल संपत्तियों के अनन्तिम मूल्यों का निर्धारण किया जा चुका है। जिला पंजीयक एवं संयोजक जिला मूल्यांकन समिति खंडवा ने बताया है कि 11 मार्च तक कार्यालय के सूचना पटल पर प्रदर्शित किया जायेगा। अनन्तिम मूल्यों पर आम जनता के सुझाव एवं आपत्ति आमंत्रित की गई है। सुझाव एवं आपत्ति के लिये अंतिम तिथि 11 मार्च, 2014 निर्धारित की गई है। यदि किसी व्यक्ति को सुझाव या आपत्ति प्रस्तुत करना हो, तो विहित कालावधि में जिला पंजीयक कार्यालय खंडवा में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि तक प्राप्त आपत्ति एवं सुझाव का निराकरण किया जायेगा। 
क्रमांक: 49/2014/407/ वर्मा

No comments:

Post a Comment