Friday, 7 February 2014

अब जिले के अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के अभ्यार्थी उत्कृष्ट कोचिंग संस्थान में कर सकेंगे यू.पी.एस.सी. प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियाँ सिविल सेवा प्रांरभिक परीक्षा की कोचिंग के लिये आवेदन आमंत्रित एक लाख रूपये तक खर्च वहन करेगी सरकार

अब जिले के अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के अभ्यार्थी उत्कृष्ट कोचिंग संस्थान में कर सकेंगे यू.पी.एस.सी. प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियाँ

सिविल सेवा प्रांरभिक परीक्षा की कोचिंग के लिये आवेदन आमंत्रित

एक लाख रूपये तक खर्च वहन करेगी सरकार

खंडवा (07 फरवरी, 2014) - संघ लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिये प्रदेश के अनुसूचित जनजाति वर्ग के योग्य प्रतिभागियों को परीक्षा की तैयारी के लिये विभिन्न महानगरों में स्थित चयनित कोचिंग संस्थानों से संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा कोचिंग दिये जाने के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। अभ्यार्थी अपने आवेदन कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास खंडवा से प्राप्त कर जमा किये जा सकते हैं।
 कोचिंग के लिये अभ्यर्थियों की अर्हता :- सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने कोचिंग के लिये अभ्यर्थियों की अहर्ता की जानकारी देते हुए बताया है कि -
§    आवेदक मध्यप्रदेश का मूल निवासी होकर अनुसूचित जनजाति का सदस्य हो।
§    माता-पिता, अभिभावक, स्वयं की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय रूपये 5 लाख रूपये तक हो।
§    मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा की वर्ष 2012-13 या 2013-14 प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण हो।
अभ्यार्थियों को कोचिंग के लिये दी जाने वाली सुविधाएँ :- प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी हेतु पुस्तकों के लिये 10 हजार रूपये दिये जायेंगे। वहीं शिष्यवृत्ति प्रतिमाह 10 हजार रूपये 4 माह के लिये देय होंगे। इसके साथ ही कोचिंग शुल्क पर होने वाले व्यय के लिये 50 हजार रूपये प्रदाय किये जायेंगे।
        अधिक जानकारी कार्यालय कलेक्टर, आदिम जाति अनुसूचित जाति कल्याण शाखा से प्राप्त की जा सकती है।                               
क्रमांक: 39/2014/243/वर्मा

No comments:

Post a Comment