AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 7 February 2014

दो दिवसीय राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का होगा आयोजन

दो दिवसीय राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का होगा आयोजन

खंडवा (07 फरवरी, 2014) - माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय खंडवा में महाविद्यालय के हिन्दी विभाग के संयोजन में दो दिवसीय राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन 10 एवं 11 फरवरी को किया जा रहा है। आयोजन महाविद्यालय के सुभद्राकुमारी चौहान सभागृह में होगा।
        संगोष्ठी की विस्तृत जानकारी देते हुए प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ.श्रीराम परिहार ने बताया है कि उद्घाटन सत्र 10 फरवरी को प्रातः 10ः30 बजे से 12 बजे तक होगा। जिसमें सभापति के रूप में पूर्व सांसद संसदीय क्षेत्र खंडवा नंदकुमार सिंह चौहान, सारस्वत अतिथि के रूप में साहित्यकार एवं सम्पादक विजय विज़न सहायक प्रबंधक भारतीय विमानपतन प्राधिकरण नई दिल्ली, बीज भाषक के रूप में निदेशक अयोध्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग लखनऊ डॉ.योगेन्द्र प्रताप सिंह, विशेष अतिथि खंडवा विधायक देवेन्द्र वर्मा होंगे। शाम 6 बजे से रात्रि 8ः30 बजे तक पद्म श्री प्रहलाद टिपाणिया द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। वहीं विनय उपाध्याय साहित्यकार एवं संपादक का संबोधन भी होगा।
        इसी प्रकार 11 फरवरी को समापन सत्र अपरान्ह 3 से 5 बजे तक होगा। जिमसें सभापति के रूप में कलेक्टर नीरज दुबे, सारस्वत अतिथि डॉ.उषा व्यास डोंगरी एवं हिन्दी भाषा की ख्याति प्राप्त साहित्यकार जम्मू, समारोह वक्तव्य डॉ.श्यामसुंदर दुबे सुप्रसिद्ध साहित्यकार निदेशक, मुक्तिबोध सृजनपीठ सागर, विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक खंडवा नरेश वतवानी, विशेष अतिथि पूर्व अध्यक्ष महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अशोक मिश्रा होंगे।                                        
क्रमांक: 36/2014/240/वर्मा

No comments:

Post a Comment