छात्रों के लिये संचालित छात्रगृह योजना समाप्त
खंडवा (07 फरवरी, 2014) - मध्यप्रदेश शासन अनुसूचित जाति कल्याण विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के लिये आवास सहायता योजना नियम 2013 स्वीकृत की गई है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास खंडवा ने बताया है कि पूर्व में संचालित अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के लिये अनुसूचित जाति छात्रगृह योजना वर्ष 2014-15 से समाप्त कर दी गई है। जिले के समस्त महाविद्यालयों एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्यों के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास खंडवा द्वारा निर्देश की प्रति भी गई है।
क्रमांक: 37/2014/241/वर्मा
क्रमांक: 37/2014/241/वर्मा
No comments:
Post a Comment