AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 5 February 2014

निन्म आय वर्ग के 48 आवेदकों को आवंटित भूखण्ड की जानकारी

निन्म आय वर्ग के 48 आवेदकों को आवंटित भूखण्ड की जानकारी

खंडवा (05 फरवरी, 2014) - मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1956 आवासीय कॉलोनियों में 48 निम्न आय वर्गों के लिये भूखण्डों का आरक्षण नगरीय क्षेत्र की सीमा में विकसित की जा रही हरिहर कुंज, प्रणाम सिटी, वंृदावन गृह निमार्ण सेवा समिति मर्यादित में प्राप्त आवेदन पत्र की सूची पर आपत्ति आमंत्रित की गई थी। अपर कलेक्टर एस.एस.बघेल ने बताया कि नियम समयावधि में कोई भी आपत्ति प्राप्त नहीं होने पर आवेदकों को भूखण्ड आवंटित किये गये हैं।
        अपर कलेक्टर एस.एस.बघेल ने बताया कि हरिहर कुंज कॉलोनी में 8, प्रणाम सिटी में 2 तथा वंृदावन गृह निर्माण सहकारी समिति से 38 निन्म आय वर्ग के आवेदकों को भूखण्ड आवंटित किये गये हैं। जिनमें की वासूदेव पिता मदनलाल विश्वकर्मा, हुकुम पिता ठाकुर निमनपुरे, मार्तण्डराव पिता आनंद राव, अभय पिता बल्देवप्रसाद सोनी, महेश पिता कल्लू पाल, बलिराम पिता रामलाल सेन, मोहन पिता गंगाराम तथा अशोक पिता केशवदेव अग्रवाल को हरिहरकुंज कॉलोनी में भूखण्ड आवंटित किये गये हैं। वहीं वसंतसिंह पिता संजयसिंह चौहान  तथा ठाकुर काका पिता चंपालाल को प्रणाम सिटी में भूखण्ड आवंटित किये गये हैं।
        इस प्रकार शेष निन्म आय वर्ग 38 आवेदकों को वंृदावन गृह निर्माण सहकारी समिति से भूखण्ड आवंटित किये गये हैं। जिनमें संगीता पति राजेन्द्र, विनोद सिंह, प्रेमकिशन, परेश, सचिन, संजय पिता रामगोपाल करोड़े, सुशिल, शैलेन्द्र, प्रितेश, श्रीकांत, वीणा, महेश, संजय पिता सोहनलाल डोंगरे, राकेश, ऋषिराज, भरतलाल, विजय राव, कुमारी तृप्ति, दरियाव, संगीता पति तरूण पाराशर, लखनलाल, श्याम, कुंदन, उमा पति आनंद पालीवाल, सुनिल, मनोज, स्नेहा, मयुर, पराग, अमित, कुलदीप, निलेश, पुरूषोत्तम, शशांक, अमरजीत सिंह, संजय पिता मूलचंद, संजय पिता रामनारायण तथा तनवी पियुष खण्डेलवाल शामिल है।
क्रमांक: 28/2014/232/वर्मा

No comments:

Post a Comment