वर्ष 2011-12 के लिए 10 करोड़ तक टर्न ओवर वाले व्यवसाइयों को डीम्ड असेसमेन्ट सुविधा
खंडवा (06 फरवरी, 2014) - वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर 10 करोड़ रुपये तक के टर्न ओवर वाले व्यवसाइयों को वर्ष 2011-12 की अवधि के लिए डीम्ड असेसमेन्ट की सुविधा दी गई है। ऐसे व्यवसाइयों को निर्धारित प्रारूप ‘‘क’’, ‘‘ख’’ अथवा ‘‘ग’’ में आवेदन-पत्र संबंधित कर-निर्धारक अधिकारी, (जिसके समक्ष वर्ष 2011-12 का कर निर्धारण प्रकरण लंबित है) के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
आवेदन प्रस्तुत करने की स्थिति में ऐसे व्यवसाइयों का वर्ष 2011-12 के लिए वेट, केन्द्रीय विक्रय कर एवं प्रवेश कर अधिनियम से निर्धारण होना मान्य किया जाएगा। आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 21 मार्च रखी गई है। अधिसूचना एवं निर्धारित आवेदन-पत्र के प्रारूप विभाग की वेबसाईट https://mptax.mp.gov.in पर उपलब्ध हैं।
क्रमांक: 31/2014/235/वर्मा
आवेदन प्रस्तुत करने की स्थिति में ऐसे व्यवसाइयों का वर्ष 2011-12 के लिए वेट, केन्द्रीय विक्रय कर एवं प्रवेश कर अधिनियम से निर्धारण होना मान्य किया जाएगा। आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 21 मार्च रखी गई है। अधिसूचना एवं निर्धारित आवेदन-पत्र के प्रारूप विभाग की वेबसाईट https://mptax.mp.gov.in पर उपलब्ध हैं।
क्रमांक: 31/2014/235/वर्मा
No comments:
Post a Comment