माह फरवरी के लिये ए.पी.एल. मद में 10790 क्विंटल गेहूँ आवंटित
प्राप्त आवंटन से ही जिले में संचालित छात्रावासों, आश्रमों एवं कल्याणकारी संस्थाओं के लिये 1069 क्विंटल
खंडवा (06 फरवरी, 2014) - जिले को माह फरवरी 2014 के लिये ए.पी.एल. मद में 10790 क्विंटल गेहूँ का आवंटन प्राप्त हुआ है। प्राप्त आवंटन को जिले में प्रचलित ए.पी.एल. राशनकार्ड संख्या अनुसार समानुपात 1069 क्विंटल एवं शेष कार्डधारियों के लिये माह फरवरी 2014 के लिये उचित मूल्य दुकानवार पुनरावंटित किया गया है।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया है कि गेहूँ ए.पी.एल. योजना का 6 किलोग्राम प्रतिकार्ड पर 9 रूपये प्रतिकिलो की दर से उपभोक्ता को प्रदाय किया जायेगा। समस्त लीड संस्थाएँ आवंटित मात्रा अनुसार उठाव 15 फरवरी, 2014 तक करना सुनिश्चित करते हुए आवंटित मात्रानुसार उचित मूल्य दुकानों को खाद्यान्न एवं शक्कर उपलब्ध करायेंगे। जारी आवंटन में अपने स्तर से किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जायेगा।
क्रमांक: 33/2014/237/वर्मा
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया है कि गेहूँ ए.पी.एल. योजना का 6 किलोग्राम प्रतिकार्ड पर 9 रूपये प्रतिकिलो की दर से उपभोक्ता को प्रदाय किया जायेगा। समस्त लीड संस्थाएँ आवंटित मात्रा अनुसार उठाव 15 फरवरी, 2014 तक करना सुनिश्चित करते हुए आवंटित मात्रानुसार उचित मूल्य दुकानों को खाद्यान्न एवं शक्कर उपलब्ध करायेंगे। जारी आवंटन में अपने स्तर से किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जायेगा।
क्रमांक: 33/2014/237/वर्मा
No comments:
Post a Comment