AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 3 January 2014

एक से अधिक संस्थान एवं पाठ्यक्रम में अनाधिकृत प्रवेशित अभ्यर्थियों को अपना पक्ष रखने का अंतिम अवसर

एक से अधिक संस्थान एवं पाठ्यक्रम में अनाधिकृत प्रवेशित अभ्यर्थियों को अपना पक्ष रखने का अंतिम अवसर

खंडवा (03 जनवरी, 2014) - एक से अधिक तकनीकी एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम एवं संस्था में अनधिकृत रूप से प्रवेशित विद्यार्थियों को अपना पक्ष रखने के लिये 4 जनवरी तक का समय दिया गया है। संबंधित विद्यार्थी सुबह 10.30 बजे संचालनालय तकनीकी शिक्षा सतपुड़ा भवन भोपाल में उपस्थित होकर अपना पक्ष रख सकते हैं।
यह उन संस्थाओं के विद्यार्थियों के लिये है, जहाँ समस्त परीक्षाएँ प्रारंभ नहीं हुई हैं। संचालनालय द्वारा पूर्व में ऐसे अभ्यर्थियों को 4 अवसर अपना पक्ष रखने के लिये दिये जा चुके हैं। यह अंतिम अवसर है। विद्यार्थी पक्ष रखने के दौरान समस्त दस्तावेज जैसे स्थानांतरण प्रमाण-पत्र, माइग्रेशन सर्टिफिकेट आदि जरूर लायें।
क्रमांक: 15/2014/15/वर्मा

No comments:

Post a Comment