जिले को प्रभारी मंत्री के रूप में मिले कैलाश विजयवर्गीय
खंडवा (04 जनवरी, 2014) - मध्यप्रदेश मंत्रि-परिषद के सदस्य¨ं क¨ जिल¨ं के प्रभार का आवंटन कर दिया गया है। जिसके अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं आवास अ©र पर्यावरण मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को जिले का प्रभारी मंत्री मनोनित किया गया है। जो कि बुरहानपुर जिले के भी प्रभारी मंत्री रहेंगे। वहीं जिले से एकमात्र राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभ¨क्ता संरक्षण मंत्री कुँवर विजय शाह को खरगोन के साथ बड़वानी जिले का भी प्रभारी मंत्री बनाया गया है।
क्रमांक: 24/2014/24/वर्मा
No comments:
Post a Comment