AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 3 January 2014

ग्राम तौरणी एवं पलासी में पशुओं का किया निःशुल्क उपचार छिरवेल, टेमीकला, पनाली, आवल्याविठ्ठल तथा दोंदवाड़ा में भी निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का होगा आयोजन

ग्राम तौरणी एवं पलासी में पशुओं का किया निःशुल्क उपचार

छिरवेल, टेमीकला, पनाली, आवल्याविठ्ठल तथा दोंदवाड़ा में भी निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का होगा आयोजन

खंडवा (03 जनवरी, 2014) - विकासखण्ड छैगांवमाखन के ग्राम पलासी एवं ग्राम तैारणी में राष्ट्रीय कृषि विकास योजनांतर्गत निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर प्रभारी डाॅ.नरेन्द्र कनारे पशु चिकित्सा सहायक शल्य पशु चिकित्सालय, छैगांवमाखन द्वारा पशु पालकों को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ पशु उपचार किया गया है। उपसंचालक पशुपालन विभाग ने जानकारी देते हुये बताया है कि ग्राम तौरणी में 57 पशु पालकों द्वारा उपस्थित रहकर 295 पशुओं की सामान्य बिमारीयों का उपचार कराया एवं औषधी वितरण की गई।
साथ ही छैगांवमाखन विकासखण्ड के ग्राम पलासी में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पशु पालकों द्वारा उपस्थिति होकर 38 पशुओं का उपचार कराया एवं 125 पशुओं को सामान्य रोग उपचार के लिये औषधि वितरण किया गया। जिसमें ए.व्ही.एफ.ओ. जतन रावत एवं जगदीश गोलकर द्वारा सहयोग किया गया।
विकासखण्ड छैगंावमाखन में और भी शिविरों का होगा आयोजन:- उपसंचालक पशुपालन विभाग खंडवा ने बताया है कि विकासखण्ड छैगंावमाखन में आगामी दिनांक में राष्ट्रीय कृषि विकास योजनांतर्गत और भी निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जावेगा। जिन ग्रामों में शिविरों का आयोजन किया जाना है, वह ग्राम है छिरवेल जहाँ पर आज 04 जनवरी को शिविर आयोजित किया जायेगा। ग्राम टेमीकला में 06 जनवरी को, ग्राम पनाली मंे 8 जनवरी को, ग्राम आवल्याविठ्ठल में 10 जनवरी को तथा दोंदवाड़ा में 13 जनवरी को निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किये जायेंगे। उपसंचालक पशुपालन विभाग द्वारा विकासखण्ड छैगाँवमाखन के ग्रामीणों, किसानों तथा पशुपालकों से आह्वान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का लाभ लें।
क्रमांक: 11/2014/11/वर्मा

No comments:

Post a Comment