जिला टाॅस्क फोर्स समिति का किया गठन
पल्स पोलिया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये बैठक 7 जनवरी को
खंडवा (04 जनवरी, 2014) - शासन के निर्देशानुसार प्रथम चरण 19 जनवरी, 2014 को चलाये जाने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम को सुचारू एवं सफल बनाने की दृष्टि से जिला टाॅस्क फोर्स समिति का गठन किया गया है। समिति के नोडल अधिकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.सी.पनिका होंगे। साथ ही अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारियों समेत कुल 48 सदस्यगण गठित समिति में शामिल है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.पनिका ने जानकारी देते हुये बताया है कि जिला टाॅस्क फोर्स की गठित समिति की बैठक 7 जनवरी, 2014 को दोपहर 2 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर नीरज दुबे द्वारा अनुमोदित की गई है। बैठक में समिति की समस्त सदस्यगणों से उपस्थिति का अनुरोध किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.पनिका ने जानकारी देते हुये बताया है कि जिला टाॅस्क फोर्स की गठित समिति की बैठक 7 जनवरी, 2014 को दोपहर 2 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर नीरज दुबे द्वारा अनुमोदित की गई है। बैठक में समिति की समस्त सदस्यगणों से उपस्थिति का अनुरोध किया गया है।
क्रमांक: 18/2014/18/वर्मा
No comments:
Post a Comment