एम.पी.पी.एस.सी. के लिये आॅनलाईन आवेदन भरना कल से प्रारंभ
आॅनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 फरवरी निर्धारित
खंडवा (03 जनवरी, 2014) - मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग अर्थात् एम.पी.पी.एस.सी. की प्रारंभिक परीक्षा 2013 के लिये आॅनलाईन आवेदन पत्र कल 5 जनवरी को दोपहर 12 बजे www.mponline.gov.in, www.mppsc.nic.in तथा ूूूण्उचचेबण्बवउ पर भरना प्रारंभ हो जायेंगे। राज्य सेवा परीक्षा 2013 के लिये भरे जाने वाले आवेदन पत्रों की अंतिम तिथि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 4 फरवरी, 2014 निर्धारित की गई है। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव ने जानकारी देते हुये बताया है कि राज्य सेवा परीक्षा 2013 के लिये आवेदन केवल आॅनलाईन ही स्वीकार किये जायेंगे। किसी भी तरह के किसी भी प्रकार का मैन्युअल अथवा डाक द्वारा भेजे गये आवेदन पत्र आयोग द्वारा स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आयु की गणना 1 जनवरी, 2014 के संदर्भ में की जायेगी।
त्रुटी सुधार:- आॅनलाईन आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार का कार्य दिनांक 15 जनवरी, 2014 से 6 फरवरी, 2014 तक आॅनलाईन किया जा सकेगा। इस हेतु प्रति त्रुटि सुधार सत्र 50 रूपये त्रुटि सुधार शुल्क देय होगा। आवेदक त्रुटि सुधार हेतु एम.पी.आॅनलाईन के अधिकृत कियोस्क की सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।
प्रारंभिक परीक्षा:- राज्य सेवा परीक्षा 2013 की प्रारंभिक परीक्षा दिनांक 13 अप्रैल, 2014 को आयोजित की जायेगी। जिसमें प्रथम प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन का प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। वहीं द्वितीय प्रश्न पत्र सामान्य अभिरूचि परीक्षण का अपरान्ह 2 बजे से 4 बजे तक होगा।
टीप:- आवेदन से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी मेल की गई हैं।
क्रमांक: 16/2014/16/वर्मा
No comments:
Post a Comment