अजा एवं अजजा किसानों को अब 30 हजार रुपये के बैल जोड़ी एवं पंप सेट
खंडवा (03 जनवरी, 2014) - आदिम जाति एवं अनुसूचित-जनजाति मंत्री श्री ज्ञान सिंह ने कहा कि अब आदिवासी किसानों को 30 हजार रुपये तक की बैल जोड़ी तथा सिंचाई पम्प सेट प्रदाय किया जायेगा। श्री सिंह ने यह बात उमरिया जिले में 18 लाख 83 हजार रुपये के विभिन्न विकास कार्यों के शुभारंभ अवसर पर कही। श्री ज्ञान सिंह ने कहा कि वन भूमि में रहने वाले सभी लोगों को जो वर्ष 2005 से पूर्व रह रहे हैं और वन भूमि का पट्टा लेने से वंचित हो गये हैं, उनका सर्वे सेटेलाइट द्वारा किया जायेगा। इस सुविधा से कोई भी पात्र व्यक्ति छूट नहीं पायेगा।मंत्री श्री ज्ञान सिंह ने बताया कि आदिवासी छात्र-छात्राओं को मेडिकल एवं इंजीनियरिंग के साथ ही विदेश में पड़ने का मौका मिलेगा। प्रदेश के 10 आदिवासी बच्चे जो मेरिट लिस्ट में आयेंगे, उन्हें विदेश पडने के लिये भेजा जायेगा। उन्होंने कहा कि किसानों के लिये सुदूर ग्राम सम्पर्क योजना के तहत आवागमन के साधन सुलभ होंगे तथा जिन लोगों का श्रम कल्याण मण्डल से पंजीयन हुआ है और जॉब-कार्डधारी हैं, उन्हें एक रुपये किलो गेहूँ एवं चावल प्रदाय किया जायेगा।
क्रमांक: 12/2014/12/वर्मा
No comments:
Post a Comment