AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 6 December 2013

माईक्रोआब्जर्वर, अभ्यर्थियों तथा अभिकर्ताओं का प्रशिक्षण सम्पन्न जहाँ माईक्रोआब्जर्वर ने एम.एल.बी.स्कूल तो अभ्यर्थियों तथा अभिकर्ताओं ने गौरीकंुज मंे जानी मतगणना प्रक्रिया बारीकियाँ

माईक्रोआब्जर्वर, अभ्यर्थियों तथा अभिकर्ताओं का प्रशिक्षण सम्पन्न
जहाँ माईक्रोआब्जर्वर ने एम.एल.बी.स्कूल तो अभ्यर्थियों तथा अभिकर्ताओं ने गौरीकंुज मंे जानी मतगणना प्रक्रिया बारीकियाँ





खंडवा (06 दिसम्बर) - विधानसभा निर्वाचन-2013 के अंतर्गत 8 दिसम्बर को होने वाली मतगणना के संबंध में शुक्रवार को माईक्रोआब्जर्वर एवं अभ्यर्थियों तथा अभिकर्ताआंे को प्रशिक्षण दिया गया। जहाँ महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  में 81 माईक्रोआब्जर्वर प्रशिक्षित हुये। वहीं गौरीकुंज में द्वितीय सत्र में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में लगभग 120 अभ्यर्थियों तथा अभिकर्ताओं को प्रशिक्षण में मतगणना प्रक्रिया की बारीकियाँ से अवगत कराया गया। इस अवसर पर गौरीकुंज में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एस.एस.बघेल ने अभ्यर्थियों एवं उनके अभिकर्ताओं की समस्याओं का निराकरण किया।
मतगणना प्रशिक्षण के अंतर्गत मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को सम्पूर्ण मतगणना प्रक्रिया, निर्धारित प्रपत्रों को भरा जाना निर्वाचन परिणाम की घोषणा आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी तथा प्रक्षिणार्थियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का समाधानकारक उŸार दिया गया।
प्रशिक्षण में बताया कि मतगणना के अंतर्गत एक राउण्ड में 14 मशीनों पर गणना का कार्य किया जायेगा। प्रत्येक राउण्ड के पश्चात निर्धारित प्रपत्र में जानकारी संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को देनी होगी। मतगणना के दौरान प्रेक्षकगण बीच-बीच में कार्य का निरीक्षण करेंगे।
मतगणना स्थल पर मतगणना कार्य में तैनात मतगणना पर्यवेक्षकों (सीएस) एवं मतगणना सहायकों (सीए) एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं की पृथक-पृथक बैठक व्यवस्था रहेगी। इसके लिये मतगणना कक्ष में जाली लगाकर पार्टीशन बनाया गया है। जाली के अंदर मतगणना पर्यवेक्षक एवं सहायक रहेंगे तथा जाली के बाहर निर्वाचन अभिकर्ता। मतगणना पर्यवेक्षक एवं सहायक ईवीएम पर प्रदर्शित प्रत्येक प्रत्याशी को मिले वोटों को जाली के अंदर से ही निर्वाचन अभिकर्ताओं को दिखायेंगे।
टीप:- फोटो क्रमांक 0612131, 0612132, 0612133 तथा 0612134 मेल की गई हैं।
क्रमांकः 36/2013/1330/वर्मा

No comments:

Post a Comment