एड्स जागरूकता पर हुआ आयोजन
खंडवा (04 दिसम्बर) - एड्स जागरूकता के अंतर्गत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सूरजकुण्ड में प्राचार्य श्रीमती मीनाक्षी शुक्ला के निर्देशन तथा ईको क्लब प्रभारी ऋतुबाला माहेश्वरी ने कार्यक्रम आयोजन किया। आयोजन में शाला की छात्राओं ने निबंध, चित्रकला, प्रश्नमंच, नुक्कड़ नाटक किया। सभी छात्राओं ने प्रशंसनीय प्रस्तुती दी। जिसमें लायनेस क्लब ने पुरस्कार भी वितरित किये। इस अवसर पर पर्यावरण प्रदूषण पर प्राचार्य श्रीमती शुक्ला द्वारा पर्यावरण दोहन के कारण व बचाव की जानकारी दी। आशा मण्डल के रजिंत द्वारा क्षय रोग के लक्षण तथा बचाव की जानकारी दी। वहीं तारा सोलंकी ने एड्स के लक्षण व बचाव की जानकारी दी। शशि जायसवाल ने आभार माना। आयोजन में सहयोगी संस्थाओं से लायसेंस क्लब अध्यक्ष सपना झंवर, लायनेस क्लब आॅफ खंडवा की अध्यक्ष सुचित्रा सराफ, वीणा कला मण्डल के अध्यक्ष वीणा सोनी तथा सोमित उपस्थित थे।
टीप:- फोटो क्रमांक 0412131 मेल की गई है। क्रमांकः 22/2013/1316/वर्मा
No comments:
Post a Comment