Tuesday, 8 June 2021

जिला अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेषन प्रारंभ

 जिला अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेषन प्रारंभ

खण्डवा 8 जून, 2021 - सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि विगत दिनांे में कोरोना संक्रमण के कारण जिला अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेषन नही किये जा रहे थे। उन्होंने बताया कि मंगलवार से मोतियाबिंद आपॅरेषन करना प्रारंभ हो गये है। नेत्र रोग विषेषज्ञ डॉ. चॉदनी करोले, डॉ. मनोज भालके टीम के द्वारा आज 5 मोतियाबिंद लैंस प्रत्यारोपण आपॅरेषन सफलता पूर्वक किये गये। डॉ. जुगतावत ने कहा कि जिला अस्पताल में सभी प्रकार के आपॅरेषन प्रारम्भ हो गये है।

No comments:

Post a Comment