ग्राम झारीखेड़ा में 75.36 लाख रू. की नलजल योजना का निर्माण किया गया
खण्डवा 8 जून, 2021 - ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के लिए सम्पूर्ण मध्यप्रदेश की तरह खंडवा जिले में भी जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा योजनावार तरीके से कार्य किया का रहा है। इसी तारतम्य में खालवा विकासखंड के ग्राम झारीखेडा में भी 75.36 लाख रूपये की लागत से नलजल योजना का निर्माण किया गया है। इसके अन्तर्गत ग्राम में नवीन पाईप लाईन, उच्च स्तरीय टंकी, संप वेल का निर्माण कर हर घर में नल के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। इस योजना से ग्रामीणों में हर्ष है। ग्राम के सरपंच श्री मदन ने बताया कि ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए ग्राम से दूर कुओं, तालाब से पानी लाना पड़ता है जिस कारण समय बहुत लगता था एवं दुर्घटनाओं का भी सामना करना पड़ता था। इस योजना के आने से ग्रामीणों को घर पर ही पीने का पानी उपलब्ध हो रहा है जिसकी खुशी उनके चेहरों पर साफ दिखाई पड़ती है।
No comments:
Post a Comment