AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday, 12 July 2020

रविवार को कोरोना जांच संबंधी कुल 8 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं

रविवार को कोरोना जांच संबंधी कुल 8 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं

खण्डवा 12 जुलाई, 2020 - रविवार को प्राप्त कोरोना जांच रिपोर्ट में कुल 8 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं है। इसके अलावा 589 निगेटिव रिपोर्ट भी प्राप्त हुई है। एपिडिमियोलोजिस्ट डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि इनमें 2 रिपोर्ट जिला अस्पताल खण्डवा के ट्रूनोट मशीन की जांच में पॉजिटिव आईं है। जबकि इंदौर मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट में कुल 6 की रिपोर्ट पॉजिटिव आईं है। जिन कुल 8 मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है, वे खण्डवा के संजय नगर, गायत्री कॉलोनी , ग्राम प्रतापपुरा, ग्राम बगमार, ग्राम बंजारी , ग्राम चमाटी, ग्राम मोहनपुर तहसील पंधाना, अग्रवाल ओवरसीज छैगांवमाखन के निवासी है। इस तरह जिले के कुल 410 लोगों की जांच रिपोर्ट अभी तक पॉजिटिव आ चुकी है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को कुल 290 नए सेम्पल लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए। अब तक कुल 314 मरीजों को जिला अस्पताल के कोविड वार्ड से डिस्चार्ज किया जा चुका है। जिले में अभी तक कुल 8958 लोगों के सेम्पल कोरोना संक्रमण जांच के लिए जा चुके है, जिसमें से 7808 की रिपोर्ट निगेटिव आईं है। 

No comments:

Post a Comment