AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 9 July 2018

जनहित के कार्यो पर खर्च की जाये सी.एस.आर. की राषि

जनहित के कार्यो पर खर्च की जाये सी.एस.आर. की राषि

खण्डवा 9 जुलाई, 2018 - कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने सोमवार को कलेक्ट्रेट मंे आयोजित बैठक में इंदिरा सागर, ओंकारेष्वर सागर, परियोजना, सिंगाजी थर्मल पाॅवर, लार्सन एण्ड टर्बो कम्पनी, पाॅवर ग्रिड काॅर्पोरेषन सहित विभिन्न कम्पनियों के अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे अपनी कार्पोरेट सोषल रिस्पोसिबिलिटी मद की राषि को जनहित के कार्यो में खर्च करें। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्रों मंे या स्कूलों में संसाधन बढ़ाने से काफी बच्चे लाभान्वित होंगे। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्रों में शुद्ध पेयजल के लिए फिल्टर मषीन, बच्चों का वजन तोलने की मषीन, खेल खिलौने, प्रौढ़ षिक्षा अभियान के तहत पुस्तकें, शैक्षणिक चार्ट, प्रसूति केन्द्रों के लिए पलंग व कूलर आदि प्रदान किए जा सकते है। उन्हांेने कहा कि कटनी जिले में एसीसी सीमेंट कम्पनी ने ज्ञान सेतु पाठ्यक्रम के लिए वीडियो लेक्चर्स तैयार कराकर दिए थे, जिससे वहां के स्कूलों में तो बच्चों को उच्च स्तर की षिक्षा व ज्ञान मिल ही रहा है, अब वे ही वीडियो लेक्चर्स खण्डवा जिले के स्कूलों में भी विद्यार्थियों के उपयोग में आ रहे है। 
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि दो दिन पूर्व इंदौर में आयोजित कलेक्टर कांफे्रंस में संभागायुक्त इंदौर संभाग श्री राघवेन्द्र सिंह ने ‘‘ज्ञान सेतु‘‘  का यह पाठ्यक्रम संभाग के सभी जिलों में लागू करने के निर्देष सभी कलेक्टर्स को दिए है। इस तरह एसीसी सीमेंट की सीएसआर की राषि से संभाग के लाखों बच्चे लाभान्वित होंगे। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने इस दौरान कहा कि कक्षा 11वी व 12वी के पाठ्यक्रम में परिवर्तन होने से इन कक्षाओं के लिए इसी तरह के नए वीडियो लेक्चर्स तैयार किए जाना है, कोई भी कम्पनी इसकी जिम्मेदारी लें जिससे हजारों बच्चे लाभान्वित हो सकेंगे। 

No comments:

Post a Comment